धान उठाव में धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, तेजी लाने के दिए निर्देश
मुंगेली 19 जून, 2024// sns/-कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय ने समितियों में शेष धान के उठाव एवं खरीफ सीजन में किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में उन्होंने समितियों से शेष धान के उठाव में धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जाहिर की और शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो मिलर्स धान उठाव में रुचि नहीं ले रहा है, उसका डीओ निरस्त कर स्थानीय मिलर्स के माध्यम से शेष धान का उठाव कराएं। साथ ही धान उठाव कार्य को गंभीरता से नहीं लेने वाले और शासन को आर्थिक रूप से क्षति पहुंचाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही जारी रखें। किसी भी समिति में शॉर्टेज की शिकायत आने पर संबंधित से वसूली की कार्यवाही की जायेगी।