मोहला 20 जून 2024/sns/-। जिला मुख्यालय मोहला में विश्व सिकलसेल दिवस का आयोजन जिला प्रशासन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी द्वारा दशहरा मैदान मोहला में किया गया। आयोजन में 470 हितग्राहियों का सिकलसेल जांच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा किया गया। साथ ही सिकलसेल रोग के संबंध में जागरूकता तथा प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन द्वारा सिकल सेल रोग संबंधित जागरूकता हेतु हितग्राहियों को उद्बोधन दिया गया एवं सिकलसेल जागरूकता रथ को जिले के विभिन्न ग्रामों में प्रचार-प्रसार हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. मण्डावी द्वारा सिकलसेल रोग के लक्षण एवं रोकथाम के बारे में जानकारी हितग्राहियों को दी गई। इस अवसर पर श्री यशपाल सिंह पुलिस अधीक्षक, श्री हेमंत ठाकुर परियोजना निदेशक, श्री हेमेंद्र भुआर्य अनुविभागीय अधिकारी मोहला, श्री श्रीकांत दुबे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, समाजसेवी श्री संजय जैन, श्री योगेश खंडेलवाल, श्रीमती गमिता लोनहारे, डॉ. सीमा ठाकुर, डॉ. विकास राठौर, श्री संतोष चंदेल एवं जिला प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।