chhattishgar

डाकघरों में मिल रहा आधार एनरोलमेंट एवं अपडेशन संबंधी सेवाएं


रायगढ़, 20 जून 2024/sns/- भारतीय डाक विभाग द्वारा रायगढ़ डाक संभाग के अंतर्गत रायगढ़ सदर बाजार, चक्रधर नगर, हरदी, खरसिया एवं धरमजयगढ़ के डाकघरों में आधार एनरोलमेंट एवं अपडेशन संबंधी सेवाएं प्रदान की जा रही है। जिसके माध्यम से आम नागरिक अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते है एवं पुराने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार/अपडेशन जैसे पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, नाम, बायोमेट्रिक अपडेट, ईमेल अपडेट इत्यादि का कार्य करवा सकते है। चूंकि बच्चों का 5 एवं 15 वर्ष की आयु पर बायोमेट्रिक अपडेशन अति आवश्यक है। अत: अपने बच्चों का भी नि:शुल्क बायोमेट्रिक अपडेशन करा सकते है। अधीक्षक डाकघर समस्त नागरिकों से इस अवसर का लाभ उठाते हुए स्वयं का और अपने बच्चों का आधार अपडेशन/एनरोलमेंट का कार्य डाकघरों से कराने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *