राजनांदगांव 21 जून 2024/sns/-कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट के चिप्स कक्ष में तारमार्ग के अधिकार की नीति 2021 के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले में दूरसंचार व्यवस्था के तहत मोबाईल टावर स्थापना के लिए आरओडब्ल्यू पोर्टल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में मोबाईल टॉवर स्थापित होने के बाद मोबाईल नेटवर्क के साथ-साथ अन्य ऑनलाईन सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित हो पाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 68 नये मोबाईल टावर लगाये जाएंगे। जिससे जिले में नेटवर्क की समस्या कम होगी। उन्होंने कहा कि जिले में मोबाईल नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए चिन्हांकित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मोबाईल टावर लगाये जा रहे हैं, जिससे जनसामान्य को मोबाईल एवं आनलाईन सुविधा के लिए नेटवर्क की अच्छी सुविधा मिलेगी। इससे लोगों का कार्य आसानी से होगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री ए के चौहान, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री जीडी रामटेके, जिला ई-प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, तारमार्ग के अधिकार की नीति 2021 के तहत गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान एसडीएम, सीईओ, सीएमओ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।