राजनांदगांव 21 जून 2024/sns/- शासन द्वारा लर्निंग लाईसेंस बनाने एवं अन्य परिवहन सेवा के लिए परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना की जा रही है। इसके तहत राजनांदगांव (ग्रामीण) तहसील अंतर्गत 1 (महिला), छुईखदान तहसील अंतर्गत 1 (महिला), अम्बागढ़ चौकी तहसील 1 (महिला) तथा मानपुर तहसील अंतर्गत 1 (मुक्त) परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना किया जाएगा। रिक्त परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापना के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदन 25 जून 2024 तक कार्यालय अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजनांदगांव में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।