chhattishgar

जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज उपलब्ध, खेती-किसानी कार्य में उत्साह से जुटे किसान

  • 36948.1 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भण्डारण
  • 11459.80 क्विंटल बीज का भंडारण
    राजनांदगांव 20 जून 2024। जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज उपलब्ध है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि खेती किसानी कार्य को देखते हुए जिले में खाद एवं बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित ने बताया कि जिले में खरीफ 2024 अंतर्गत 36948.1 मीट्रिक टन रासायनिक खाद भण्डारण किया गया है, जो कुल भंडारण का लगभग 85.69 प्रतिशत है। जिसमें से 30783.5 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है तथा 6164.6 मीट्रिक टन रासायनिक खाद शेष है। जिसमें यूरिया 15293.4 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट 4837.4 मीट्रिक टन, डीएपी 8749.3 मीट्रिक टन, एनपीके 5339.3 मीट्रिक टन, पोटाश 2728.9 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है। किसानों को यूरिया 13594.9 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट 3681 मीट्रिक टन, डीएपी 7549.3 मीट्रिक टन, एनपीके 3995 मीट्रिक टन, पोटाश 1963.4 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किया गया है।
    इसी तरह जिले में 11459.80 क्विंटल बीज का भंडारण हो चुका है और किसानों को 8851.80 क्विंटल बीज वितरण किया जा चुका है तथा 2608 क्विंटल बीज किसानों के वितरण के लिए शेष है। धान, सोयाबीन, अरहर, उड़द, तिल, मुंग, कुल्थी, कोदो, कुटकी, सन, रागी, मुंगफली, मक्का बीज उपलब्ध है। खरीफ 2024 अंतर्गत अल्पकालीन फसल ऋण वितरण अंतर्गत नगद एवं वस्तु के रूप में 58524 किसानों को 275 करोड़ 6 लाख रूपए ऋण का वितरण किया गया है। ग्राम मोहड़ के कृषक श्री हेमलाल श्रीवास एवं श्री खेम साहू यूरिया, पोटास, डीएपी लेने आए थे। वही ग्राम डिलापहरी के कृषक श्री नानहू साहू भी खाद लेने आए थे। उन्होंने बताया कि सोसायटी में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *