योजना के लिए जताया मुख्यमंत्री श्री साय का आभार
मुंगेली 20 जून, 2024// राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की गई है। महिलाएं इस योजना से मिलने वाली राशि का उपयोग आर्थिक रूप से सशक्त होने में कर रही हैं। विकासखण्ड पथरिया के ग्राम रोहराकला की हितग्राही कुसुमलता ने बताया कि माह मार्च में महतारी वंदन का पहला किस्त आया, जिससे उन्हें अपनी बेटी के लिए कुछ बेहतर करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने पास के पोस्ट आफिस में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाया और 200 रूपए प्रतिमाह जमा करना प्रारंभ किया। इससे भविष्य में उन्हें अपनी बेटी की पढ़ाई व अन्य चीजों के लिए मदद मिलेगी। इसी तरह मोहभट्ठा निवासी ईश्वरी वर्मा एवं सीमा देवी सिंह ने बताया कि महतारी वंदन योजना की राशि का उपयोग वे सिलाई सीखने में कर रही हैं। सिलाई सीखने के बाद वे कपड़े सिलकर अपने घर की आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकेंगी। इन सभी महिलाओं ने महतारी वंदन योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है।