*जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम गुरुकुल खेल परिसर के जिम्नास्टिक हॉल में*
*तैयारियों को लिए कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को सौंपी जिम्मेदारी*
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 21 जून 2024/sns/- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 जून शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। गुरुकुल खेल परिसर गौरेला के जिम्नास्टिक हॉल में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची मुख्य अतिथि होंगे। जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से सामूहिक योग कार्यक्रम सुबह 7 से 8 बजे तक होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कोटा श्री अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत बिलासपुर अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर श्याम, जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा, जनपद अध्यक्ष पेण्ड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी, जनपद अध्यक्ष मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा श्री राकेश जालान एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर शामिल होगीं।
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने योग दिवस के सफल आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे है। इस वर्ष का थीम ’’एक विश्व एक स्वास्थ्य“ रखा गया है। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को परिपत्र जारी कर दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 7 से 8 बजे तक सामान्य योग अभ्यासक्रम पुस्तिका के अनुसार योगासनों का अभ्यास एवं प्रदर्शन करने सभी अधीनस्थ कार्यालयों एवं सार्वजनिक जगहों पर प्रोटोकॉल के तहत करने और सभी विभाग प्रमुखों को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने कहा है। कलेक्टर ने स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास अपनाने तथा योग दिवस पर सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित जिले वासियों से योगाभ्यास में शामिल होने अपील की है।