छत्तीसगढ़

योग को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाने का लें संकल्प – श्री ओ पी चौधरी

वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य में जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर, एसपी एवं गणमान्य नागरिकों ने किया योगाभ्यास

दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भीमा तालाब जाज्वल्यदेव द्वार में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन      जांजगीर-चाम्पा 21 जून 2024/ दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित भीमा तालाब, जाज्वल्य देव द्वार के पास सामूहिक योगाभ्यास किया गया। जिमसें जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, एसपी, अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिकों सहित स्कूली बच्चे शामिल हुए। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
     इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे जांजगीर-चांपा आकार ऐसा लगता है जैसे में अपने दूसरे घर में आया हुं। उन्होंने दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प ले और नियमित रूप से योग का अभ्यास करें। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति, परंपरा में ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिन‘‘ की विचारधारा से सभी को साथ लेकर चलना है। इसलिए योग दिवस भारत में ही नहीं बल्कि इसको हर देश ने अपनाया है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प करें और स्वस्थ समाज व समृद्ध भारत का निर्माण करें। भारत की इस अमूल्य धरोहर को पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया तक पहुंचाया और आज के समय में योग दुनिया भर में भारत की पहचान बन चुका है। उन्होंने कहा कि योग से हम शरीर, मन को स्वस्थ रख सकते हैं।
       कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जांजगीर चांपा विधायक श्री व्यास कश्यप ने कहा कि प्रतिदिन योग करें। उन्होंने कहा कि हमने प्राचीन, सनातन संस्कृति धरोहर को संभाल कर रखा है। भारत में ही नही बल्कि हर देश ने योग को अपनाया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नारायण चंदेल ने कहा कि योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। इसको जनआंदोलन बनाकर हर घर में पहुंचाने का प्रयास करें। जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा मन और शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए विभिन्न कलाओं, आसनों का योगाभ्यास कराया गया। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने योग दिवस के अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि जीवन में निरोगी काया रखने के लिए हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए। इस दौरान पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कुटराबोड़ के मलखम्ब खिलाड़ियों ने योग दिवस के अवसर पर अपने करतब का प्रदर्शन किया और सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर-नैला श्री भगवानदास गढ़वाल, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक श्री अंबेश जांगड़े, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका जांजगीर नैला के उपाध्यक्ष श्री आशुतोष गोस्वामी, श्री गुलाब सिंह चंदेल, श्री अमर सुलतानिया, श्री रवि पांडेय, श्री रमेेश पैगवार, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, वन मंडलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पांडेय, सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडे, उप संचालक समाज कल्याण श्री टी पी भावे, एनसीसी, एनएसएस, विभिन्न खेल संघ, आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य, लायंस क्लब सदस्य, पतंजलि योग समिति सदस्य, हसदेव के हीरो, आकांक्षा आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी सहित विभिन्न सामाजिक संगठन सदस्य एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी, नागरिकजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *