chhattishgar

कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी

किसान कल्याण समिति के माध्यम से किसान रखेंगे अपनी बात, जिला स्तरीय कृषि हेल्प लाईन नम्बर 9109917787 किया जारी

कलेक्टर ने किया कृषि विभाग के कामकाज की समीक्षा

बलौदाबाजार, 21 जून 2024/कलेक्टर दीपक सोनी ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में जिले भर से आये किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी के कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। इस दौरान कलेक्टर ने किसानों की बात आसानी से प्रशासन तक पहंुचे इसके लिए किसान कल्याण समिति बनाने की निर्देश दिए है। किसान कल्याण समिति का विस्तार न केवल जिला स्तर तक बल्कि विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक किया जायेगा। इसके साथ ही किसानों को खाद, बीज, रासायनिक दवाईयों की अनुपलब्धता एवं कृषि विभाग संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी हेतु जिला स्तरीय कृषि हेल्प लाईन नम्बर 9109917787 जारी किया गया है। जिले के कोई भी किसान इस नम्बर पर फोन कर शिकायत एवं सहायता प्राप्त कर सकते है। इस दौरान किसानों ने कलेक्टर श्री सोनी को कसडोल के सहकारी समिति में स्टॉफ की कमी, राखड़ में पाउडर एवं डीएपी के स्टॉक में कमी के बारे में जानकारी कलेक्टर को दी। जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र ही कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।
इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी जिले के सभी किसानों को बताया कि पलारी विकासखण्ड अंतर्गत छेरकापुर में नवीन बीज प्रक्रिया केन्द्र प्रारंभ हो गई है। जहां पर बीज की ग्रेंिडंग सहित पेकिंग कर सहकारी समितियों के माध्यम से अगले वर्ष से किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध करायी जायेगी। इससे जिले की रायपुर पर निर्भरता समाप्त हो जायेगी। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सोनी किसानों से अपील करते हुए कहा कि गांव में किसी भी प्रकार संदिग्ध गतिविधियां या सौहार्द बिगाड़ने का कार्य करता है तो उसकी जानकारी अवश्य रूप से जिला कन्ट्रोल रूम 94791-90629 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
इस दौरान कलेक्टर ने कृषि विभाग के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की है जिसमें बीज के उपलब्धता, फसल चक्र, सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, एक्सटेंशन रिफॉर्म, सबमिशन ऑन सीड, सीड एंड प्लॉटिंग मटेरियल अंतर्गत बीज ग्राम योजना, रेनफेड एरिया डेवलपमेंट योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा दलहन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजा सहित अन्य योजनाओं शामिल है। बैठक में विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि, उप संचालक कृषि दीपक नायक, डीएमओ निधि शंशाक दुबे, उद्यानिकी सहायक संचालक आर आर वर्मा, सहकारी बैंक नोडल अधिकारी श्री शर्मा सहित क्रेडा, बीज विकास निगम, कृषि एवं सहकारिता के विकासखण्ड स्तर अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *