छत्तीसगढ़

जिला कम्युनिटी रिसोर्स ग्रुप की बैठक संपन्न


रायगढ़, 23 जून 2024/sns/- अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नीलाराम पटेल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ के मार्गदर्शन में जिला कम्युनिटी रिसोर्स ग्रुप की बैठक जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में किसी भी एड्स पीडि़त व्यक्ति से भेदभाव नहीं करने एवं कार्यक्रम के सुचारू संचालन के संबंध में तथा एड्स बीमारी की लक्षण एवं रोकथाम की उपाय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला स्तर में उपलब्ध मानव संसाधन की आपूर्ति करने हेतु राज्य कार्यालय को पत्र लिखने हेतु निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में नाको के गाइडलाइन का जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरे आबादी की 95 प्रतिशत जनरल पापुलेशन का स्क्रीनिंग कर उसमें से 95 प्रतिशत की जांच सुनिश्चित करने एवं उसमें से पाए गए पॉजिटिव को 95 प्रतिशत लिंक आईआरसीटी करने हेतु बताया गया।
           उक्त बैठक में जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर जे.के.चौधरी, सुश्री रंजन पैंकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, श्री सुरेश कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम समन्वयक, श्री अभिषेक मिश्रा एसएसए, श्री गोपाल कृष्ण साहू सांख्यिकी सहायक, मेडिकल कॉलेज के आईसीटीसी काउंसलर, जिला चिकित्सालय के आईसीटीसी काउंसलर, आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन एवं एनजीओ के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अन्य स्टाफ  उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *