छत्तीसगढ़ राज्य /sns/- औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) (वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में छत्तीसगढ़ सरकार के उपक्रम ) तथा EY LLP की ओर से अधिकृत सर्वेक्षण एजेंसी CGS Raipur द्वारा , विश्व बैंक और केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित Raising and Accelerating MSME Performance (RAMP) कार्यक्रम के तहत यह सर्वेक्षण किया जा रहा है।
उपरोक्त RAMP सर्वेक्षण का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य में सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSMEs) और उद्यमियों की चुनौतियों, आवश्यकताओं और आकांक्षाओं का आकलन करना तथा उनके विकास को बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक निवेश योजना (SIP) विकसित करना है। रणनीतिक निवेश योजना बेहतर सहयोग , समन्वय और जागरूकता के माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के बेहतर विकास के लिए एक दीर्घकालिक रोडमैप है, जिसे राज्यों को तैयार करना आवश्यक है जिससे राज्य में MSMEs के तीव्र और बेहतर समावेशी विकास सुनिश्चित हो सके ।
सभी MSMEs , उद्यमियों और startups को इस सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए आवाहन है और सभी सरकारी और गैर सरकारी / गैर लाभकारी संस्थानों (NGOs / CSOs) , जनप्रतिनिधियों , मीडिया और राज्य के प्रतिष्ठित व्यक्तियों सहित विभिन्न उद्योग संघों और संस्थाओं से अपने क्षेत्र के सम्बंधित उद्यमियों और उद्योगों को इस संबंध में जागरूक करने और सर्वेक्षण में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील है।
इस सर्वेक्षण में ग्रामीण , कृषि और वन आधारित गतिविधियों, ऑटोमोटिव और ऑटोमोबाइल , रासायनिक पदार्थ, निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी और आईटीएस, लॉजिस्टिक्स (परिवहन, गोदाम, कूरियर), मशीनरी और उपकरण, धातु और फेब्रिकेटेड मेटल्स, गैर-धातु मिनरल उत्पाद, कागज और कागज संबंधित उत्पाद, फार्मास्यूटिकल्स, मेडिकल डिवाइसेस, छपाई, रबर और प्लास्टिक उत्पाद, वस्त्र, पर्यटन और आतिथ्य, लकड़ी और संबंधित उत्पाद (जैसे कि फर्नीचर) सहित अन्य व्यवसाय से सम्बंधित सभी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (MSMEs), उद्यमी, व्यवसायी और स्टार्टअप्स शामिल हो सकते हैं।
ज्ञातव्य हो कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम, 2006 के नवीनतम संशोधन (दिनांक 01/06/2020) के अनुसार 50 करोड़ तक निवेश की अधिकतम सीमा और 250 करोड़ तक टर्नओवर की अधिकतम सीमा तक के सभी उद्योग सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की श्रेणी में शामिल हैं और निचे दिए गए लिंक के माध्यम इस ऑनलाइन सर्वेक्षण में भाग ले सकते हैं।