सभी सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्योगों ( MSMEs ) , startups और उद्यमियों के द्वारा द्वारा उपरोक्त सर्वेक्षण प्रक्रिया से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सहयोग , मार्गदर्शन और सहायता के लिए CSIDC और EY LLP द्वारा अधिकृत सर्वेक्षण एजेंसी CGS Raipur के निम्न संपर्क सूत्रों से संपर्क किया जा सकता है :
श्री उमेश कुमार महिलानी, संस्थापक और सीईओ, सीजीएस रायपुर ,मोबाइल: +91-9301727212 , ईमेल: ceo@cgsraipur.in, mahilaniumesh@gmail.com
श्री नरेश बंजारे, प्रमुख – आईटी, व्यवसाय और उद्यमिता विकास , सीजीएस रायपुर +91-7828711116, ईमेल: nareshbanjare16@gmail.com
उपरोक्त सर्वेक्षण में जिले के सभी छोटे से बड़े व्यवसायियों और उद्यमियों सहित सभी सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्योगों ( MSMEs ) की सहभागिता आगे चलकर जिले में उद्यमियों / सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यमों के लिए सार्थक परिवर्तन और विकास को बढ़ावा में मददगार होगी।