बीजापुर 24 जून 2024/sns/- जिला परियोजना लाईवलीहूड कॉलेज सोसायटी बीजापुर में 28 जून 2024 को प्रातः 11 बजे विभिन्न कोर्सों के लिए मेहमान प्रशिक्षक हेतु साक्षात्कार Walk in interview का आयोजन किया गया है। जिसमें Assistant Electrician, Domestic data entry operator, Retail Store Ops assistant, Multi-Cuisine Cook, Plumber General, Solar PV Installer-Electrical एवं Cake Making सम्मिलित है। इच्छुक आवेदक 28 जून 2024 को प्रातः 11 बजे सभी दस्तावेजों के साथ जिला परियोजना लाईवलीहूड कॉलेज सोसायटी बीजापुर में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। अन्य कोई माध्यम से स्वीकार नहीं होगा। आवेदन का प्रारूप बीजापुर जिले के वेबसाइट www.bijapur.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।