छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी के 5 हजार से अधिक बच्चों का स्कूल में होगा दाखिला


रायगढ़, 25 जून 2024/sns/- कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों के 6 वर्ष पूर्ण करने वाले 5397 बालक-बालिकाओं को शाला में प्रवेश कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले के 3 से 6 वर्ष के आंगनबाड़ी के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में अनौपचारिक शिक्षा दी जाती है तथा जिले के 805 आंगनबाड़ी केन्द्र के 5 से 6 वर्ष के बच्चों को पास के स्कूल शिक्षकों के माध्यम से बालवाड़ी में प्रवेश कराया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 6 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों की सूची तैयार की गई है तथा स्कूल खुलते ही बच्चों को पास के स्कूलों में दाखिल कराये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *