कवर्धा, 26 जून 2024sns/- नशापान करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण तथा समाज में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित किया जाना वर्तमान परिपेक्ष्य में आवश्यक प्रतीत होता है। नशापान करने की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए समुदाय में जागरूकता सृजन करने की अनिवार्यता के दृष्टिगत प्रयास किया जाना अपरिहार्य है। समुदाय की सहभागिता से नशापान के विरूद्ध व्यापक जनमत विकसित करने के लिए कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर कबीरधाम जिले में 26 जून 2024 ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस’’ के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रीमती अभिलाषा पंडा ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरों पर गठित भारत माता वाहिनी समिति के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही रोडियो एवं दूरदर्शन से नशा मुक्ति कार्यक्रमों का प्रसारण, जिले के समस्त विभागों के समन्वय से नशापान के विरूद्ध समुचित कार्यवाही, यथा संभव नशा पीड़ितों से प्रत्यक्ष संवाद विकसित किया जाकर उन्हें नशापान के दुष्परिणामों की जानकारी देना, नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, सोशल मीडिया में प्रेरक स्लोगन, चित्रों आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार, नशा तथा एड्स प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार, विद्यार्थियों में नशापान के विरूद्ध जागरूकता लाना, इसके लिए विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय में नशापान न करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्थानीय संस्कृति एवं परम्पराओं के अनुरूप अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
कृपया उक्त कार्यक्रमों का आयोजन जन सामान्य की सहभागिता एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से किये जाने का कष्ट करेंगे। कार्यक्रम आयोजन पश्चात प्रतिवेदन एवं फोटोग्राफ्स जिला कार्यालय समाज कल्याण, जिला कबीरधाम को उपलब्ध कराएंगे।