छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ग्राम लौदा में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण

मुंगेली 28 जून 2024/sns/- कलेक्टर श्री राहुल देव ने बुधवार को पथरिया विकासखण्ड के ग्राम लौदा में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने एसएचजी शेड का अवलोकन किया। इसके बाद स्व सहायता समूह की दीदियों से चर्चा कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और उन्हें विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधि अपनाकर आत्मनिर्भर बनने प्रोत्साहित किया। उन्होंने ग्राम में शतप्रतिशत हितग्राहियों के घर में शौचालय निर्माण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी लेते हुए पात्रतानुसार हितग्राहियों का आवास बनाने कहा। उन्होंने कहा कि आवास योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिले, जो वास्तविक रूप से पात्र हों और जरूरतमंद हों। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने समूह की दीदियों से चर्चा कर गार्बेज कलेक्शन का कार्य करने और ग्राम को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कचरा कलेक्शन वाले रिक्शा को ठीक कराने कहा। साथ ही ग्राम के सरपंच को इस कार्य में समूह की दीदियों को आवश्यक सहयोग करने, संबधित अधिकारियों को बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर एसडीएम पथरिया श्री भरोसा राम ठाकुर, जनपद सीईओ श्री प्रदीप कंवर सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *