छत्तीसगढ़

सालेपाल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में नवप्रवेशी स्कूली बच्चों का रोली-टीका लगाकर किया गया स्वागत

विधायक चित्रकोट श्री गोयल ने कहा विकास के लिए शिक्षा जरूरी

जगदलपुर 28 जून 2024/sns/- जिले के विकासखण्ड तोकापाल के अंतर्गत सालेपाल में गुरुवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में नवप्रवेशी स्कूली बच्चों को रोली-टीका लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया। उक्त ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के मुख्य अतिथि विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल ने चहुंओर शिक्षा का उजियारा फैलाने का आग्रह करते हुए कहा कि विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा के द्वारा ही स्वयं के साथ घर-परिवार और समाज को विकास की दिशा में अग्रसर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर शिक्षा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है। निःशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक सहित मध्यान्ह भोजन इत्यादि के माध्यम से बच्चों को स्कूल से जोड़ने प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरस्वती सायकिल योजनान्तर्गत लक्षित वर्ग के निर्धन परिवारों के छात्राओं को निःशुल्क सायकल प्रदान करने सहित छात्रवृत्ति दी जा रही है। सरकार जरूरत के अनुरूप नये स्कूल खोलने के साथ ही शिक्षकों की व्यवस्था कर रही है। विधायक गोयल ने बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों से प्रत्येक बच्चे को नियमित रूप से स्कूल भेजने का आग्रह किया। वहीं इस शिक्षा सत्र में बोर्ड परीक्षाओं का शत-प्रतिशत रिजल्ट लाने की दिशा में शिक्षक-शिक्षिकाओं को छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर फोकस कर सकारात्मक प्रयास किये जाने की आवश्यकता बताई।        

      सालेपाल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के दौरान नवप्रवेशी स्कूली बच्चों को निःशुल्क बस्ता, पाठ्य पुस्तकें और गणवेश भेंटकर उन्हें नियमित तौर पर स्कूल आने प्रेरित किया गया। इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल और विभिन्न विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं उनके माता-पिता तथा अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *