छत्तीसगढ़

कृषि मंत्री श्री नेताम 28 जून को कृषि विज्ञान केद्रों की

क्षेत्रीय कार्यशाला का करेंगें शुभारंभ
रायपुर, 28 जून 2024/ sns/-छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के कृषि विज्ञान केन्द्रों की 31वीं क्षेत्रीय कार्यशाला’ का आयोजन राजधानी रायपुर में 28 जून से किया जा रहा है। कार्यशाला कृषि महाविद्यालय रायपुर के स्वामी विवेकानंद सभागार में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। इस तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. (कर्नल) गिरिश चंदेल करेंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के सहायक महानिदेशक (कृषि विस्तार) डॉ. रंजय के. सिंह एवं कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जबलपुर के निदेशक डॉ. एस.आर.के. सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर और कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *