बलौदाबाजार, 28 जून 2024/sns/- कलेक्टर श्री दीपक सोनी क़े निर्देशनुसार 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति भारत अभियान का आयोजन जिले क़े विभिन्न ग्रामो में किया गया। ग्राम पंचायत अर्जुनी एवं अमेरा में आयोजित कार्यक्रम में स्व सहायता समूह क़ी महिलाएं, आँगनबाड़ी सहायिकाएं, ग्राम क़े पुरुष एवं महिलाएं शामिल हुए। कार्यक्रम क़े दौरान जनजागरूकता रैली में बैनर एवं पम्पलेट क़े माध्यम से नशा से दूर रहने व नशा न करने देने पर सामूहिक सन्देश पहुँचाया गया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्री अरविंद गेड़ाम, जनपद सीईओ, समाज शिक्षा संगठक, ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, पंच सहित ग्रामीण उपस्थित थे।