छत्तीसगढ़

नवीन हक्कुम मेल बस को जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शासन-प्रशासन के प्रयासों से अंदरुनी गांवों के बीच दूरियां हुई कम

सुकमा, 28 जून 2024/sns/-जिले में सीमा पर बसे आखिरी गांव के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय में आने एवं आस-पास के ग्रामीणों से संपर्क के लिए सार्वजनिक यातायात के साधनों के अभाव में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिसे देखते हुए ग्रामीणों को विशिष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से और क्षेत्र में शांति स्थापना के साथ ही लोगों को बेहतर जीवन स्तर उपलब्ध कराने के प्रयासों के तहत जिले में सार्वजनिक बसों का संचालन प्रारंभ किया गया है। जिला प्रशासन एवं नीति आयोग के सहयोग द्वारा गांव-गांव तक बारहमासी आवागमन को सुगम बनाने के लिए यात्री बसों का परिचालन प्रारम्भ करने का निर्णय लेकर उक्त सुविधाओं को शुरू किया गया। इसी क्रम में आज नवीन हक्कुम मेल के संचालन हेतु जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर श्री हरिस. एस ने हरी झण्डी दिखाकर नवीन बस को रवाना किया। इन बसों के सुचारू संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा सुकमा ज़िला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के माध्यम से संचालित बस रूट तैयार किए गए हैं, जिसमें ऐसे क्षेत्र जो अति संवेदनशील है उन्हें भी शामिल किया गया है। इस अवसर पर इस अवसर पर श्री विश्वराज सिंह चौहान, पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित  संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप, जिला परिवहन अधिकारी श्री शिवभगत रावटे, सीएमओ श्री एचआर गोंदे सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधी श्री विश्वराज सिंह चौहान ने कहा कि जिले के अति संवेदनशील ग्राम किस्टारम से जिला मुख्यालय सुकमा को सीधे जोड़ने से अब ग्रामीणों को हाट-बाजार, स्वास्थ्य सेवा लेने सहित अन्य कार्यों के लिए मुख्यालय तक आने के लिए अब दूसरों पर निर्भरता कम होगी।  
कलेक्टर श्री हरिस.एस कहा कि आज नवीन हक्कुम मेल बस प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील इलाकों के ग्रामीणों को बारहमासी सुगम आवाजाही की सुविधा हेतु बस का संचालन नियमित रुप से कराया जाएगा। बस सेवाओं से गांवों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ेगी और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के साथ हमें बेहतर तरीके से सहायता भी प्राप्त होंगे जिससे हम मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने सहित नागरिक सेवाओं को और बेहतर कर सकेंगे।
श्री सौरभ कुमार पीपीआईए फेलो ने बताया कि जिले में नए रूट में बस संचालन से निश्चित ही आमजनों को सुविधा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन और नीति आयोग की पहल पर 03 हक्कुम मेल बस का संचालन  क्रमशः जगरगुण्डा से कोंटा, तोंगपाल से सुकमा और भूसारास से ओलेर तक सफलतापूर्वक संचालन फरवरी माह से किया जा रहा है। जिससे संवेदनशील एवं दूरस्थ ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है।
बस का रूट चार्ट- हक्कुम मेल बस का संचालन सुबह 7 बजे से किस्टारम से प्रस्थान कर कासाराम, पोटकपल्ली, डब्बामरका, स्लातोंग, एलमागुण्डा, मिनपा चिन्तलनार, बुरापाल, चिन्तागुफा, पोलमपल्ली, दोरनापाल, केरलापाल होते हुए साढ़े 11 बजे तक सुकमा पहुंचेगी एवं उसी रूट से वापसी दोपहर सवा 2 बजे सुकमा से प्रस्थान कर शाम साढ़े 6 बजे तक किस्टारम पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *