कलेक्टर ने जल संचय और भूजल संरक्षण की अपील करते हुए बोरवेल के नजदीक सोखता गड्ढा बनाने के दिए निर्देश
अम्बिकापुर 28 जून 2024/sns/- कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति और कार्यों की भौतिक स्थिति, वर्ष 2024-25 में योजना के तहत प्राप्त आबंटन एवं व्यय की जानकारी, योजना के तहत सोलर पंप स्थापना, समूह जल प्रदाय योजनाओं, जल जीवन मिशन के तहत कार्यों का प्रस्तावित भुगतान, सपोर्ट मद में लिए गए कार्यों का भुगतान, देवी टिकरा समूह जल प्रदाय हेतु थर्ड पार्टी की अनुमति, समूह जल प्रदाय योजनाओं में जल शुद्धिकरण यंत्र की स्थापना हेतु भूमि आबंटन और कर वसूली हेतु लोगों को जागरूक करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और कार्यों का अनुमोदन किया गया।
इस दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने भूमिगत जल स्त्रोतों के रिचार्जिंग हेतु बोरवेल के नजदीक परकुलेशन टैंक या सोक पिट तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमिगत जल स्त्रोतों को रिचार्ज किए जाने की आवश्यकता है जिससे भू जल स्तर बना रहे। जल संचय करना बेहद जरूरी है, वर्षा जल को पुनः भूमिगत करने के समुचित उपाय करें।
ईई पीएचई श्री शंकर मंडावी ने बैठक में बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में रेट्रोफिटिंग, एकल ग्राम, सोलर आधारित, समूह जल प्रदाय सहित कुल 2086 योजनाएं क्रियान्वित हैं। इनमें 179880 स्वीकृत घरेलू नल जल कनेक्शन हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 436 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। कलेक्टर श्री भोसकर ने बैठक में निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हों।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, ईई पीएचई श्री शंकर मंडावी सहित समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।