छत्तीसगढ़

निगलने संबंधी विकार विषय पर कार्यक्रम का आयोजन


राजनांदगांव 28 जून 2024 sns/-सीआरसी राजनांदगांव में निगलने संबंधी विकार विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों से ऑनलाईन 104 प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ सीआरसी निदेशक श्रीमती स्मिता महोबिया द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और सभी प्रतिभागियों को निगलने संबंधी विकार के संबंध में पालकों एवं लोगों को जागरूक करने की सलाह दी। इस दौरान पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज रायपुर से श्रीमती प्रेमा, श्री वेंकट प्रुस्टी एम्स भुनेश्वर से श्री हिमांशु वर्मा, राष्ट्रीय बौद्धिक संस्थान सिकंदराबाद से श्रीमती एस लक्ष्मी प्रसन्ना स्वामिनी स्वीकार द्वारा निगलने संबंधी विकार विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने इस समस्या के कारण, समस्या के समाधान, स्पीच थेरेपी, बचने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी के संबंध में जानकारी दी। इस सीआरई कार्यक्रम में ऑनलाइन चार क्लास लिया गया और सभी क्लास के बाद आरसीआई नई दिल्ली के नियमानुसार परीक्षा भी ली गई। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती स्मिता महोबिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीआरई सदस्य श्री गजेंद्र कुमार साहू एवं चुनमुन मोहंती उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *