राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की राज्य सलाहकार श्रीमती अभिलाषा आनंद ने मिशन के महत्वपूर्ण घटकों एवं कार्यों की दी विस्तृत जानकारी
अम्बिकापुर 28 जून 2024/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कुमार कंवर के निर्देशन में जनपद पंचायत उदयपुर के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के सम्बन्ध में राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य सलाहकार श्रीमती अभिलाषा आनंद की उपस्थिति में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सह बैठक का आयोजन किया गया। कार्यशाला में श्रीमती अभिलाषा द्वारा सभी प्रतिभागियों को मिशन के महत्वपूर्ण घटकों एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने सभी को मिशन के आगामी रणनीति तथा मॉडल ग्राम या संपूर्ण स्वच्छ ग्राम निर्माण किए जाने हेतु कार्य करने कहा। कार्यशाला में एपीओ जिला पंचायत श्रीमती स्वेच्छा सिंह सरगुजा, सीईओ जनपद पंचायत उदयपुर, जनपद पंचायत उदयपुर व लखनपुर के सभी सचिव, करारोपण, बीपीएम, वाईपी, पीआरपी, बीएसओ, बीसी, सीसी सहित जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।