दंड सहिता से न्याय सहिता एवं समयबद्ध न्याय की ओर
कलेक्टर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में कार्यशाला सम्पन्न
बीजापुर 30 जून 2024sns/- इन्द्रावती सभाकक्ष में भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तीन नए कानूनों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला आयोजित हुआ। उक्त कार्यशाला में कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री ताजूद्दीन आसिफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने नए कानून के उद्देश्य उनकी उपयोगिता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। तीनों कानूनों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। डीएसपी श्री विनीत साहू, डीएसपी सुश्री गरिमा दादर एवं लोक अभियोजन अधिकारी श्री गणपति जांगड़े ने सारगर्भित ढंग से सामान्य शब्दों में समझाया। पुराने कानून और नए कानून का तुलनात्मक रूप से समीक्षा करते हुए उनके उपयोगिता को स्पष्ट किया गया। कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, एडीशनल एसपी आईपीएस श्री वैभव बैंकर, एडीशनल एसपी श्री चंद्रकांत गवर्ना, संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, एसडीएम भैरमगढ़ श्री विकास सर्वे, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम सिंह पंचारी, डी, एसपी श्री तुलसीराम लेकाम सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, मीडिया प्रतिनिधि, अधिवक्तागण सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।