छत्तीसगढ़

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न

  • जिले में आज व्यापक रूप से किया जाएगा पौधरोपण
  • 6 जुलाई को समस्या समाधान शिविर का आयोजन
    राजनांदगांव 02 जुलाई 2024sns/-कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 3 जुलाई को जिले में पौधरोपण के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। इसके लिए सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयीन कैम्पस में निर्धारित स्थानों पर पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निर्माण विभाग से जुड़े सभी विभाग अपने-अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करें। यदि कहीं पौधरोपण के लिए जगह की कमी है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में जिन स्थानों पर पौधरोपण किए जा रहे हंै, वहां पर भी अधिकारीगण बड़ी संख्या में पौधरोपण कर सकते हैं। जिले के विद्यालयों में जहां पौधरोपण किया जाना है, वहां छात्र अपने माँ के नाम पर भी पौधे लगाएं और जब तक विद्यालय में अध्ययन करें तब तक उनकी सुरक्षा की जिम्मदारी संभालें। उन्होंने कहा कि जल संचय, संरक्षण एवं संवर्धन हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। इसके लिए जरूरी है कि खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रहे। उन्होंने इन स्थानों पर वाटर रिचार्ज के लिए आवश्यक अधोसंरचना का निर्माण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण विभागों द्वारा विभिन्न स्थानों पर मुरूम, गिट्टी की खुदाई की जाती है, उन क्षेत्रों को भी वाटर रिचार्ज एवं वाटर स्रोत का निर्माण करें और वहां पौधरोपण भी कराएं। इसके अलावा प्रत्येक विभाग अपने कार्यालय में रेन हावेंस्टींग सिस्टम को ठीक कराएं।
    कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि बरसात के मौसम में सड़कों पर बैठने वाले आवारा पशुओं के पुनर्वास की व्यवस्था करें। इसके लिए उन्होंने नगर निगम आयुक्त को बाड़ा बनाकर शहर के पांच किलोमीटर क्षेत्र में गौ अभ्यारण्य बनाने और इसके लिए जमीन चिन्हांकित करने के साथ चारे की व्यव्यस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। संबंधित अधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कमजोर बच्चों को चिन्हांकित करेंगे। चिन्हांकित बच्चों के खान-पान, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें भोजन में हरी-सब्जी और पर्याप्त प्रोटीन भी दी जाएगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में शाला प्रवेशोत्सव चल रहा है और इसके प्रति बच्चों में उत्साह भी है। उन्होंने विशेष रूप से ऐसे विद्यालय जिनके भवन मरम्मत योग्य है, उन्हें मरम्मत कराने और जीर्णशीर्ण हो चुके हंै, उन्हें डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एक युद्ध नशे के विरूद्ध अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जिले को सम्मानित किया गया है, इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को दूर करने के लिए सदैव सभी को आगे भी कार्य करना है।
    कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि आगामी 6 जुलाई को बोरतलाव में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए अधिकारीगण तैयारी कर लें। उन्होंने ने वार्डों के परिसिमन करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा 13 जुलाई को आयोजित होने वाले लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों को प्रस्तुत करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि बरसात के मौसम में कई स्थानों पर जल जमाव की स्थिति होती है, इन स्थानों को अधिकारीगण निरीक्षण कर लें और वहां से पानी निकासी की व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर लें। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास कालोनी के लिए ले-आऊट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में चल रहे दिव्यांग शिविरों में ही संबंधितों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिले के विद्यालयों में ओडीएफ प्लस के तहत प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता दिवस मनाएं जाएं और बच्चों को स्वच्छता के संबंध में जानकारी देने के साथ जागरूक भी करें। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज मरकाम, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री उमेश पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *