राजनांदगांव 02 जुलाई 2024sns/- कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में भारतीय रेडक्रास सोसायटी राजनांदगांव के कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने रेडक्रास एवं नगर निगम को संयुक्त रूप से रैन बसेरा संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में सोसायटी द्वारा ग्राम ठाकुरटोला में वृहद पौधरोपण करने, डोंगरगांव में वृद्धाश्रम संचालित करने, शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री में आश्रय स्थल संचालित करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी राजनांदगांव द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। राजनांदगांव शाखा में आजीवन सदस्यों की संख्या 1086 है। वर्ष 2023-24 में अब तक 554 आजीवन सदस्य बनाए गए हैं। इसके अलावा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल सहित भारतीय रेडक्रास सोसायटी राजनांदगांव के उपाध्यक्ष श्री दामोदर दास मुंदड़ा, उपाध्यक्ष श्री नंदकुमार अग्रवाल, सीएमएचओ एवं सचिव श्री नेतराम नवरतन, कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश सांखला, सह सचिव श्री सुशील जैन, जिला संगठन प्रबंधक श्री प्रदीप शर्मा, श्री शांतिलाल सुराणा, श्री राजेश कुमार बाफना, श्री प्रकाश राठौर, श्री भावेश अग्रवाल, श्री हेमंत तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।