छत्तीसगढ़

शासन द्वारा व्यापक पैमाने पर स्कूलों में किया जा रहा जीर्णोद्धार एवं मरम्मत का कार्य

  • जिले में 6 करोड़ 49 लाख 53 हजार रूपए की लागत से 280 स्कूलों का किया गया जीर्णोद्धार
  • स्कूलों में लगे टाइल्स, छत व दीवार की मरम्मत की गई
    राजनांदगांव 02 जुलाई 2024sns/- शासन की मंशा अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों के जीर्णोद्धार एवं मरम्मत का कार्य व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है। अच्छी शिक्षा के लिए अधोसंरचना को मजबूती प्रदान करने के लिए शासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। स्कूलों में शिक्षक हमारे देश के नौनिहालों का भविष्य गढ़ते हंै। उन्हें पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल मिले एवं सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए स्कूलों के जीर्णोद्धार का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। जिले के दूरस्थ अंचलों में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई का अवसर मिले और अच्छी व्यवस्था रहे, इसके लिए जतन किए जा रहे हैं। अब तक जिले में 6 करोड़ 49 लाख 53 हजार रूपए की लागत से 280 स्कूलों का जीर्णोद्धार किया गया है। राजनांदगांव विकासखंड में 99, डोंगरगढ़ विकासखंड में 92, छुरिया विकासखंड में 55 एवं डोंगरगांव विकासखंड में 34 स्कूलों का जीर्णोद्धार किया गया है।
    उल्लेखनीय है कि स्कूलों में जीर्णोद्धार एवं मरम्मत अंतर्गत अतिरिक्त कक्ष, भवन, किचन, छत, दीवाल, फर्श, शौचालय, आहाता, खिड़की, दरवाजा, फ्लोरिंग कार्य किया जा रहा है। वहीं आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है। लखोली स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल में 2 लाख 5 हजार रूपए की लागत से 3 कमरों में टाइल्स लगाएं गए हंै। शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में टिन शेड लगाया गया है। वहीं शासकीय प्राथमिक शाला कौरिनभांठा में 5 लाख रूपए की लागत से कमरों की पुट्टी की गई है तथा स्कूल में पेंटिंग की गई है। 3 दरवाजे तथा 1 गेट का निर्माण किया गया है। छत की फ्लोरिंग, स्कूल प्रांगण में पेपर ब्लाक का कार्य किया गया है। स्कूल की शिक्षिका श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि पहले स्कूल में बारिश के दिनों में कीचड़ होता था, लेकिन अब पेपर ब्लाक लगने से स्वच्छता रहती है। सीपेज की समस्या दूर हुई एवं लकड़ी के दरवाजे की जगह लोहे का गेट लग गया है। पूर्व माध्यमिक शाला मिल चाल की शिक्षिका श्रीमती नलनी बालासेल ने बताया कि 5 लाख 4 हजार रूपए की लागत से स्कूल के 3 क्लास रूम में टाइल्स लगे हैं और छत की रिपेयरिंग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *