छत्तीसगढ़

पहले ही दिन मिले 13 सौ से अधिक आवेदन,मौके पर 1268 आवेदनों का किया गया तत्काल निराकरण

बलौदाबाजार,02 जुलाई 2024/sns/-राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में पहले दिन कुल 1313 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 1268 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। साथ ही बचे हुए 35 आवेदनों को समय-सीमा में दर्ज किया गया। प्राप्त आवेदनों में तहसील बलौदाबाजार के 89, लवन 521, पलारी 110, भाटापारा 45, सिमगा 59, सुहेला 216, कसडोल 39, टुण्डरा एवं सोनाखान 117-117 आवेदन शामिल है। जिसमें से तहसील बलौदाबाजार के 87, लवन-508, पलारी-107, भाटापारा-38,सिमगा-59, सुहेला-214, कसडोल-35, टुण्डरा 104 एवं सोनाखान-116 आवेदनों का निराकरण किया गया है। जिसमें फौती नामांतरण-2, बटवारा-5, आय,जाति,निवास-1198 एवं अन्य-24 आवेदन शामिल है। इसके साथ ही 39 किसानों को मौके पर किसान किताब भी प्रदान किया गया। उक्त शिविर में राजस्व अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित पटवारी, कोटवार, सरपंच सचिव भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिले से संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे एवं डिप्टी कलेक्टर अरूण सोनकर के द्वारा नयापारा में आयोजित शिविर का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया।
गौरतलब है कि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिले के 88 ग्राम पंचायतों में 1 से 15 जुलाई तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आज होगा शिविरों का आयोजन
आज 2 जुलाई को ग्राम पंचायत झोंका, परसाडीह, दतान-प, कड़ार, करहुल, जरौद बड़े, पिपरछेड़ी, नरधा,नवागांव में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *