छत्तीसगढ़

प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा ने डायरिया नियंत्रण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 जुलाई 2024/ sns/- जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा और कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सारंगढ़ में डायरिया नियंत्रण रथ का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 1 जुलाई से प्रारंभ हुई स्टॉप डायरिया अभियान अंतर्गत डायरिया के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य, पंचायत, स्कूल शिक्षा,  महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा नगरीय प्रशासन विभाग के समन्वय के साथ जिले में आयोजित की जा रही है। 1 जुलाई से 31 अगस्त 2024 के मध्य ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों के माध्यम से 0 से 5 वर्ष के बच्चों वाले घरों में ओ आर एस पैकेट तथा जिंक टैबलेट उपलब्ध कराकर दस्त के दौरान प्रयोग हेतु पालकों को प्रशिक्षित करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में प्रभावी असर हेतु जिले में डायरिया नियंत्रण रथ प्रचार सामग्री से सजी एवं ऑडियो सिस्टम से लैस  है। यह रथ जिले में घुम- घुम कर लोगों को डायरिया से बचने हेतु जागरूक करने का कार्य करेगी । इस रथ के माध्यम से ग्रामीण लोगों डायरिया बीमारी के प्रति जागरूक कर बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी। डायरिया के समय टैबलेट जिंक और ओआरएस  के महत्व को समझाएगी। साथ ही लोगों को हाथ धोने की तकनीक दिखाकर लोगों में हाथ धोने के प्रथा को बढ़ावा देगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक उतरी गणपत जांगडे, कलेक्टर धर्मेश साहू, एसपी पुष्पक शर्मा, परियोजना निर्देशक हरिशंकर चौहान सीएमएचओ डॉ अवधेश पाणिग्राही,बीएमओ डॉ सिदार, ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक एन एल इजारदार अवम् जिला प्रशासन के अधिकारी सहित सभी विभाग के जिला प्रमुख उपस्थित थे।

2 Attachments • Scanned by Gmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *