राजनांदगांव 03 जुलाई 2024sns/- कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देश पर बैंकर्स द्वारा जिले में पौधरोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा द्वारा राजनांदगांव विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बरगाही में पौधरोपण किया गया। सभी ने पौधरोपण कर पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री वरूण शुक्ला, सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती संगीता राव, शाखा प्रमुख श्री वजीर कुरैशी, उप सरपंच श्री मनीष साहू सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।