संभावित सड़क दुर्घटना वाले जगहों को चिन्हांकित कर आवश्यक उपाय सुनिश्चित करें – कलेक्टर
सुकमा, 03 जुलाई 2024/sns/-कलेक्टर श्री हरिस. एस ने जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए आज जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। कलेक्टर ने बाधारहित सुगम यातायात के लिए दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों की पहचान करने और दुर्घटना संभावित कारणों में सुधार हेतु सभी आवश्यक उपाए अपनाने के निर्देश दिए। उन्होेने ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर सुधार लाने, सड़कों पर गति सीमा संकेतांक लगाने, मुख्य मार्गाे पर निर्धारित मांपदण्डों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ब्रेकर बनाने, स्कूलों, कॉलेजों एवं अस्पतालों में यातायात नियमों के तहत निर्धारित परिधि में गतिसीमा-गतिवरोधक संकेतांक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होने जनजागरूकता के तहत दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने हेतु प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया। उन्होने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात के नियमों का पालन कराने कहा। इसके साथ ही बिना हेलमेट के वाहन चलाने, निर्धारित सीमा से ज्यादा गति में वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन चलाने, अवैध पार्किंग, दुकानो के सामने अतिक्रमण करने पर यातायात नियमों के तहत कड़ी कार्रवायी करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस, राजस्व, परिवहन, लोक निर्माण एवं नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर शहर के व्यस्तम मार्गों, अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण हटाने नियमित रूप से संयुक्त अभियान चलाने कहा गया। कलेक्टर ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हर महीने आयोजित करने तथा दिए निर्देशों के अनुरूप पालन सुनिश्चित करने कहा। उन्होने कहा कि अगली बैठक में सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु किए गए कार्यों में प्रगति दिखनी चाहिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री नम्रता जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप, एसडीएम कोंटा श्री शबाब खान, तहसीलदार सुकमा श्री परमेश्वर मण्डावी, जिला परिवहन अधिकारी शिवभगत रावटे, सीएमएचओ डॉ. महेश सांडिया सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।