बीजापुर 03 जुलाई 2024sns/- जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बीजापुर द्वारा अनु. जाति अंत्योदय स्वरोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 हेतु जिले को लक्ष्य 31 इकाई एवं अनु जजा. आदिवासी स्वरोजगार योजना में इस जिले को 52 इकाई हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है तथा जिले में निवास करने वाले गरीबी रेखा के सर्वे सूची में शामिल शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियां, पुरूष, महिलाओं से स्वयं व्यवसाय चयन कर रोजगार स्थापित करने तथा आर्थिक स्थिति को मजबूत करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदक विभिन्न व्यवसाय के लिए आवेदन कर सकते हैं, जैसे बेकरी कार्य, भोजन बनाना, चाट की दुकान, हेयर कटिंग सेलून, चाय की दुकान, पशुपालन, मुर्गी पालन, स्टेशनरी, साईकल मरम्मत, लघु वनोपज, बागवानी एवं नर्सरी, सिलाई कढ़ाई बुनाई, मसाला उद्योग इत्यादि व्यवसायों के लिए कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसायी प्रथम तल कक्ष क्र.डी-7 में आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।