बीजापुर 03 जुलाई 2024sns/- छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बीजापुर जिले में संचालित मदिरा दुकान क्रमशः 1 देशी मदिरा दुकान बीजापुर, 2 विदेशी मदिरा दुकान बीजापुर, 3 विदेशी मदिरा दुकान भैरमगढ़, 4 देशी मदिरा दुकान भोपालपटन, 5 विदेशी मदिरा दुकान भोपालपटनम में वर्ष 2024-25 दिनांक 01 अगस्त 2024 से 31 मार्च 2025 तक के अवधि हेतु मदिरा के खाली कार्टून के विक्रय हेतु इच्छुक खरीददारों से निविदा सील बन्द लिफाफे में 24 जुलाई 2024 को अपरान्ह 03 बजे तक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी संयुक्त जिला कार्यालय भवन जिला बीजापुर में आमंत्रित की गई है।
निर्धारित तिथि एवं समय तक प्राप्त निविदा को जिला स्तरीय गठित विक्रय समिति द्वारा दिनांक 24 जुलाई 2024 को सायं 04 बजे खोली जावेगी। काटून की पृथक-पृथक सीलबंद निविदा जिला आबकारी अधिकारी सह जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड बीजापुर के नाम व्यक्तिशः या स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किए गए है। समय पश्चात प्राप्त निविदा पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। सीलबंद लिफाफे के ऊपर विषय अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए। निविदा खुलने के समय निविदादाता/ अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते है।