छत्तीसगढ़

मिर्गी रोगियों के उपचार हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन अंबागढ़ चौकी में

 मोहला 3 जुलाई 2024sns/- जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत मिर्गी रोगियों के उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ़ चौकी में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में एम्स, नई दिल्ली के न्यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। शिविर का आयोजन सुबह 7:00 से किया जाएगा। शिविर का लाभ लेने के लिए मरीज का पंजीकरण किया जाना आवश्यक है। पंजीकरण करने के लिए मोबाइल नंबर 9340201886 पर संपर्क कर सकते हैं। शिविर में आने वाले मरीजों को अगर वह किसी दवा का सेवन कर रहा है, तो उसे साथ में लेकर आना आवश्यक है। सभी पुरानी जांच एवं पर्ची एवं आधार कार्ड साथ में लाना होगा। शिविर में आने वाले मरीज को निशुल्क दवाई उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर में आने वाले मरीज को दौरे पडऩे की तारीख का उल्लेख वाला डायरी साथ में लाना होगा। मरीज के संबंध में जानकारी रखने वाले उसके परिजन को साथ में आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *