अम्बिकापुर 03 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के 17 कर्मचारियों को सेवा अवधि पूर्ण करने पर पेंशन आदेश एवं पुष्प गुच्छ देकर जीवन के अगले पड़ाव के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति हर अधिकारी- कर्मचारी के लिए एक सतत प्रक्रिया है। एक दिन सभी को निर्धारित तिथि अनुसार सेवानिवृत्त होना होता है।
कलेक्टर ने शिक्षकीय कार्य में संलग्न रहे सेवानिवृत कर्मचारियों से बात कर सेवा काल में उनके अनुभव जाने और आभार व्यक्त किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा, समस्त एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।