जांजगीर-चांपा 03 जुलाई 2024/sns/- जिला प्रशासन जांजगीर चांपा एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर चांपा द्वारा इस जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला का आयोजन 16 जुलाई 2024 को जिला रोजगार कार्यालय लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर में किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में अभी तक निजी क्षेत्र के 17 नियोजको से 3146 रिक्तियाँ प्राप्त हुआ है। जिसमें टेक्निकल फील्ड के 1216, सिक्युरिटी गार्ड 1250, फाईनेंस सेक्टर 251 व कृषि क्षेत्र में 113 व अन्य क्षेत्रों मे 316 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी। संभावित तिथि तक पदों की संख्या बढ़ सकती है। उक्त मेले में जॉजगीर चांपा तथा सक्ती जिले के युवा अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ स्वयं निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।