बलौदाबाजार,3 जुलाई 2024/sns/-नए शिक्षण सत्र प्रारम्भ होने के साथ ही जिले के 553 स्कूलों को नए कलेवर और आकार मिल रहा है। इन स्कूलों में मरम्मत और जीर्णाेद्धार तथा अतिरिक्त कक्ष निर्माण के पश्चात नए कलेवर और साज-सज्जा के साथ बच्चे उत्साह के साथ पढ़ने आयेंगे। स्कूल भवन छात्रों के शैक्षिक अनुभव को आकार देने और उनके समग्र विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके मद्देनजर जिले में स्कूल खुलने के पूर्व छात्र-छात्राओं को प्रभावी शिक्षण और सीखने के लिए आवश्यक अन्य संसाधनों से सुसज्जित स्थान प्रदान करने लोक शिक्षण मद से मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्कूल भवनों की मरम्मत एवं निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिले में लोक शिक्षण मद से स्कूलों के मरम्मत तथा अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत कार्यों में से आज दिनांक तक 372 भवनों का मरम्मत और रंग-रोगन कर तथा अतिरिक्त कक्ष निर्माण आकर्षक बनाया गया है। तथा शेष 181 शालाओं में मरम्मत तथा अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य प्रगतिरत है. जिसे आने वाले 15 जुलाई तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के साथ ही जिले के 553 स्कूलों को एक नई पहचान मिलेगी। मरम्मत के तहत सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत हाईस्कूल शिकारी केसली, हायर सेकेण्डरी तुलसी को नवीन भवन मिल गया है। यहां के बच्चे स्कूल जाने उत्साहित है। खपरैल और जर्जर वाले स्कूल भवन अब पक्के और छत वाले आकर्षक स्कूल में तब्दील हो गया है। इसी तरह विकासखंड बलौदाबाजार के प्राथमिक शाला कंजी ,भाटापारा के प्राथमिक शाला बंदरी चिचपोल, नवागांव, कोदवा में भी शाला भवन जर्जर स्थिति में था जिसे नया रूप दिया गया है।
गौरतलब है कि जिले में कुल शासकीय प्राथमिक शाला 888 मिडिल स्कूल 463 हाई स्कूल 70 और हायर सेकेण्डरी 134 शासकीय शालाएं संचालित है। जिसमें लगभग 2 लाख 4 हजार 359 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। प्राथमिक शाला में 92 हजार 201 बच्चे मिडिल में 58 हजार 328 हाई स्कूल में 33 हजार 655 और हायर सेकेण्डरी में 20 हजार 175 बच्चे अध्ययनरत् है।