छत्तीसगढ़

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ग्राम बरगा में वृक्षारोपण महाभियान तथा ‘एक पेड़ माँ के नामÓ अंतर्गत किया पौधरोपण

  • परकोलेशन टैंक में इंजेक्शन वेल के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
  • राजनांदगांव वनमंडल के नि:शुल्क पौधा वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
  • मिनी परकोलेशन टैंक के निर्माण के बाद भू-जल स्तर में हुई वृद्धि
  • ग्रामवासियों को मिल पानी की समस्या से राहत
    राजनांदगांव 04 जुलाई 2024 sns/- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बरगा में वृक्षारोपण महाभियान तथा ‘एक पेड़ माँ के नामÓ अंतर्गत पौधरोपण किया एवं परकोलेशन टैंक में इंजेक्शन वेल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने राजनांदगांव वनमंडल अंतर्गत नि:शुल्क पौधा वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को विभिन्न फलदार एवं छायादार पौधे वितरित किए। विधानसभा अध्यक्ष ग्रामवासियों से रूबरू हुए और उनसे से गांव की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कार्य है, सभी ग्रामवासी इस कार्य के लिए आगे आएं। इसके साथ ही जल संरक्षण के लिए कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि पेयजल की उपलब्धता बनी रहे। शासन के साथ ही उद्योगपति, स्वयंसेवी संस्थान हम सभी को मिलजुल कर पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतर कार्य करना है, जिससे राजनांदगांव जिले के भू-जल स्तर में वृद्धि हो सके तथा स्वच्छ पर्यावरण सभी को मिल सके। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने उन्हें मिशन जल रक्षा अंतर्गत किए जा रहे कार्य तथा परकोलेशन टैंक में इंजेक्शन वेल के संबंध में जानकारी दी। स्वसहायता समूह की श्रीमती ज्योति भारद्वाज ने मिशन जल रक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पहले गांव में पानी की बहुत समस्या थी, लेकिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बोर कराने से तथा मनरेगा अंतर्गत मिनी परकोलेशन टैंक के निर्माण के बाद भू-जल स्तर में वृद्धि हुई है। इससे ग्रामीणों को राहत मिली है। श्रीमती ज्योति भारद्वाज ने इसके लिए शासन को धन्यवाद दिया।
    विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि जिले भर में मिशन जल रक्षा अंतर्गत पौधरोपण के साथ ही जल संरक्षण के प्रति जनसामान्य में जागरूकता लाने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम की सोच के साथ पौधे लगाने के लिए सभी को प्रेरित किया गया तथा पौधों के संरक्षण के लिए नि:स्वार्थभाव से सेवा कार्य करने के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि इंजेक्शन वेल द्वारा परकोलेशन टैंक में किए गए बोर ड्रिल के संबंध में आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों से चर्चा की गई। परकोलेशन टैंक में गांव की सभी महिलाओं ने मनरेगा अंतर्गत कार्य किया है तथा अब यहां इंजेक्शन वेल बनने पर गांव के भू-जल स्तर बढ़ेगा तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए बोर का जलस्तर भी बढ़ेगा। जिससे गांव में गर्मी के दिनों में हो रही पानी की समस्या से निजात मिलेगी। रिचार्ज शाफ्ट बोरवेल सैंड फिल्टर के निर्माण की जानकारी दी गई। जिसमें असफल बोर को रिचार्ज करने की पद्धति अंतर्गत पहले एक सैंड फिल्टर का निर्माण किया गया। जिसमें पानी छानकर बोरवेल वाले चेंबर में जाएगा। जहां बोरवेल के छिद्र नुमा केसिंग से सीधे ग्राउंडवाटर टेबल को रिचार्ज करेगा। जिससे आसपास के क्षेत्र का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, श्री सचिन बघेल, श्री रमेश पटेल, श्री संतोष अग्रवाल, श्री अशोक देवांगन, श्री सुर्यकांत भंडारी, श्रीमती प्रतीक्षा भंडारी, श्रीमती पुष्पा गायकवाड़, श्री कुमार सोनवानी, श्री लीलाधर साहू, श्री रोहित चंद्राकर, अन्य जनप्रतिनिधि, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *