छत्तीसगढ़

विधानसभा अध्यक्ष पुलिस लाईन में खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों से की मुलाकात

  • खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण एवं खेल के संबंध में कराया अवगत
  • तीरंदाजों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
    राजनांदगांव 4 जुलाई 2024sns/- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज एक दिवसीय प्रवास के दौरान यहां पुलिस लाईन पहुंचकर जिले के विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों से मुलाकात की। उन्होंने जिले की खेल प्रतिभाओं से भेंट के दौरान कहा कि वे अपनी खेल प्रतिभा को और अधिक निखारे और प्रदेश सहित देश एवं अन्य अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्प्रर्धाओं में शामिल होकर देश का नाम रौशन करें। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष श्री फिरोज अंसारी, श्री खूबचंद पारख, श्री रमेश पटेल, समाज सेवी श्री बहादुर अली, अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह उपस्थित थे।
    विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनिशा साहू एवं भूमिका साहू ने भेंट की। अनिशा साहू ने नीदरलैण्ड में और भूमिका साहू ने जर्मनी में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के सदस्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने वाले एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों ने भी विधानसभा अध्यक्ष से भेंट की। रक्षित केन्द्र राजनांदगांव द्वारा तीरंदाजी में जिले के खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। तीरंदाजी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 46 खिलाड़ी एवं उनके कोच भी विधानसभा अध्यक्ष से भेंट कर अपने प्रशिक्षण के बारे में अवगत कराया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तीरंदाजों ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष तीरंदाजी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। विधानसभा अध्यक्ष ने इन तीरंदाजों की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें और बेहतर प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा को उभारने के लिए कहा, वहीं इन तीरंदाजों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित भी किया। विधानसभा अध्यक्ष ने खिलाडिय़ों को लाने-ले जाने वाले 26 सीटर वाहन को भी हरी झंडी दिखाई। इस वाहन से खिलाडिय़ों को अन्य स्थानों पर खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने जाने के लिए सुविधा होगी। इस अवसर पर पुलिस चौकी मोहला क्षेत्र अंतर्गत पुलिस भर्ती, अग्निवीर, वनरक्षक तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों, आरक्षक भर्ती प्रक्रिया हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों तथा व्हालीबॉल के कोच एवं खिलाडिय़ों ने भी विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर अपने प्रशिक्षण एवं खेल के संबंध में उन्हें अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *