अम्बिकापुर 04 जुलाई 2024/sns/- भारत सरकार के नीति आयोग के निर्देशानुसार 05 जुलाई 2024 को जिले में आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर नीति आयोग के इकोनॉमिक ऑफिसर श्री जयंत पटेल की अध्यक्षता में सम्पूर्णता अभियान का शुभारंभ किया जाना है। साथ ही क्षेत्र भ्रमण एवं कार्यक्रम अंतर्गत कार्यशाला सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है।
कलेक्टर सरगुजा ने कार्यशाला सह समीक्षा बैठक में समस्त विभागों को आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत विभागीय सूचकों का प्रगति प्रतिवेदन, लक्ष्य आपूर्ति हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत करने निर्देशित किया है। उन्होंने कार्यशाला सह समीक्षा बैठक 05 जुलाई 2024 को समय 02ः00 बजे से जनपद पंचायत लखनपुर के सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत विभागीय सूचकांकों का प्रगति प्रतिवेदन सह आगामी कार्ययोजना लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।