रायपुर, 4 जुलाई, 2024/ मुख्यमंत्री जनदर्शन में आज दुर्ग जिले के हनोदा ग्राम के आनंद साहू भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि 4 साल पहले भारतमाला परियोजना में उनकी जमीन अधिग्रहित की गई, इसका मुआवजा आज तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि अब सड़क बनने का काम भी शुरू हो चुका है।
इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए भारत माला परियोजना में आने वाली आनंद साहू की जमीन का परीक्षण कर त्वरित राहत दिलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने श्री साहू को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके आवेदन का शीघ्र परीक्षण कर इस पर नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा मुआवजा प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई की जाए ताकि नागरिकों को किसी तरह की दिक्कत न हो। मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात श्री साहू का आवेदन दुर्ग कलेक्टर को प्रेषित कर दिया गया।
धान खरीदी की रखें पूरी तैयारी अंतर्राज्यीय सीमावर्ती चेक पोस्ट में निगरानी के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की लगाएं ड्यूटी राज्योत्सव एवं मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की तैयारी के दिए निर्देश यालस्को, अनमोल इंडिया, सहारा इंडिया जैसे चिटफंड कंपनियों से निवेशकों को राशि वापस दिलाने के कार्य में लाएं गति साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजितराजनांदगांव 18 अक्टूबर […]
श्रमिक दिवस पर आज राज्य भर में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने पूरे उत्साह के साथ बोरे बासी खाया और छत्तीसगढ़ संस्कृति के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया ।