कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश
बीजापुर 05 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में 03 जुलाई को जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई है जिसमें कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में डायरिया से होने वाले मृत्यु की रोकथाम के उद्देश्य से जिले में 1 जुलाई से 31 अगस्त तक डायरिया रोको अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को डायरिया से बचाव हेतु मितानिन, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा घर-घर सर्वे कर, हाथ धोने की विधि, जीवन रक्षक घोल बनाये जाने तथा ओ.आर.एस. जिंक की महत्ता, दस्त होने पर भी मां के दूध पिलाने की आवश्यकता तथा शौच हेतु टाॅयलेट की उपयोग केे बारे जानकारी दी जा रही है। जल जनित बीमारियों को ध्यान में रखते हुए घरों में तथा कुओं, जल स्त्रातों की साफ सफाई एवं संक्रमण को रोकने हेतु क्लोरीन टेबलेट्स वितरीत किया जाना है। जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में ओ.पी.डी. तथा आई.पी.डी. वार्ड में ओआरएस जिंक कार्नर की स्थापना की गई है। अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में पिछले 3-4 महीनों में डायरिया से प्रभावित 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जानकारी तैयार करना, एवं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में ओआर टी कार्नन के लिए ओआरएस जिंक टेबलेट के स्टाक स्वास्थ्य विभाग से समन्वय करके रखना, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा खुले में कूड़ा फेंकने से रोकने, नालों की सफाई, बाजारों, खाद्य विक्रय क्षेत्रों, शहरी झुग्गी झोपड़ी पर विशेष ध्यान देते हुए स्वच्छ भारत मिशन अंर्तगत विशेष स्वच्छता रखा जाना, प्रतिदिन कचरे के संग्रहण एवं परिवहन की व्यवस्था, वर्षा की स्थिति में कचरे के संग्रहण एवं परिवहन की विशेष व्यवस्था कराना, घर घर जागरूकता अभियान, हाथ धोने, कूडा न फैलाने, साफ-सफाई की जानकारी दी जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस अभियान के संबंध में क्विज, ड्राइंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जागरूकता लाने तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों विद्यालयों स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सामुदायिक शौचालयों को स्वच्छ रखना साथ ही सामुदायिक शौचालयों में चैबीस घंटे जल की उपलब्धता कराया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर डॉ. बी०आर० पुजारी ने बताया कि संबंधित विभागों से समन्वय कर इस विशेष अभियान को दो महीने तक चलाया जाना है। इस अभियान में आम जनों को बच्चों में होने वाले डायरिया की रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक किया जाएगा।