छत्तीसगढ़

गांव पहुंचकर कलेक्टर ने राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का लिया जायजा, आवेदनों का तत्काल निराकरण करने के दिए निर्देश

बलौदाबाजार, 5 जुलाई 2024/sns/-राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राजस्व शिविरों का जायजा लेने कलेक्टर दीपक सोनी आज बलौदाबाजार तहसील अंतर्गत ग्राम मुड़ियाडीह एवं लवन तहसील अंतर्गत ग्राम करदा पहंुचे। उन्होनें पहुंचकर शिविर में आये ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए उनका हाल-चाल लिया। साथ ही इस मौके पर आये ग्रामीणों एवं किसानों को किसान किताब, नकल, बी-1 पी-2 अपने हाथों से प्रदान किया जिससे किसान बेहद गदगद हुए। इस दौरान सभी राजस्व अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए है। उन्होनंे दो टूक कहा कि किसी भी राजस्व संबंधित आवेदनों के निराकरण में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी सभी आवेदनों का निराकरण समय सीमा के भीतर ही सुनिश्चित करें। गांव में किसी भी प्रकार की विवाद हो उसे आपसी सहमति के साथ निराकरण करें जिसमें सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेवें। गांव में किसी भी प्रकार के अवैधानिक कार्य किया जाता है तो उसकी जानकारी अवश्य रूप से दर्ज करावें। इस दौरान कलेक्टर ने गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, महतारी वंदन सहित फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही इस दौरान परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नीम पेंड़ का रोपणकर गांव वालों को अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने का संदेश दिया।
भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी अनुसार राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में अब तक कुल 4 दिनों में 3846 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 3694 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। साथ ही बचे हुए 152 आवेदनों को समय-सीमा में दर्ज किया गया। जिसमें अभी तक 128 ग्रामों में बी-1 पाठन, अविवादित नामांतरण-163, अविवादित बंटवारा-28, सीमांकन-2, अभिलेख त्रुटि सुधार-35, किसान किताब-76, फौती नामांतरण-93, आर.बी.सी.6-4 के 3, आय, जाति, निवास-3468 एवं अन्य-149 आवेदन शामिल है। उक्त शिविर में राजस्व अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित पटवारी,कोटवार, सरपंच सचिव भी उपस्थित रहे।
आज होगा शिविरों का आयोजन
आज 5 जुलाई को ग्राम परसाभदेर, पैजनी, अमेरा, खोखली, दरचुरा, नवापारा, कोसमसरा(क), मटिया एवं डुमरपाली विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।

स्कूली बच्चों को पढ़ाया पाठ,पहाड़ा पूछकर बच्चों का किया उत्साहवर्धन
कलेक्टर दीपक सोनी ने ग्राम करदा के ही प्राथमिक शाला में पहुंचकर पहली कक्षा के नवप्रवेशी स्कूली बच्चों से मुलाकात की. कक्षा दूसरी एवं तीसरी के बच्चों को श्री सोनी ने पहाड़ा,जोड़ घटाना पूछकर एवं सवाल जवाब कर उनका उत्साहवर्धन किया। पहाड़ा पूछने पर बच्चों ने कलेक्टर को पूरा पहाड़ा पढ़कर सुनाया जिस पर कलेक्टर ने बच्चों को टॉफी भी भेंट की। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी एवं मध्याह्न भोजन सहित शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा। इस मौके पर स्कूल में 8 शिक्षक पदस्थ की जानकारी मिली पर मौके पर 2 शिक्षक नदारत मिले.जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को प्रतिवेदन बनाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। इस दौरान करदा के ग्रामीणों ने रोड़ के संबंध में एवं मुड़ियाडीह के ग्रामीणों ने शासकीय जमीन में अतिक्रमण की शिकायत किए.जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र ही कार्रवाई कर निराकरण का आश्वासन दिए है। इस मौके पर तहसीलदार निवेश कुरैठी, अतिरिक्त तहसीलदार प्रियंका तिवारी देवांगन,नायब तहसीलदार निशा वर्मा, पटवारी,कोटवार सहित राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *