छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

कवर्धा, 06 जुलाई 2024sns/- स्वयं का रोजगार स्थापित करने में सहायक केंद्र प्रवर्तित योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत् जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कबीरधाम को वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत 42 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री डीएल पुसाम ने बताया कि योजनान्तर्गत बैंको के माध्यम से विनिर्माण क्षेत्र में अधिकतम 50 लाख रूपए तथा सेवा क्षेत्र में अधिकतम 20 लाख रूपए का ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि योजना के अनुसार सामान्य श्रेणी के हितग्राहियों को शहरी क्षेत्र के लिए 15 एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 25 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग, महिला, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, निःशक्तजन, भूतपूर्व सैनिक को शहरी क्षेत्र के लिए 25 एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता है। योजना अंतर्गत् विभिन्न प्रकार के उद्योग एवं सेवा श्रेणी यथा गुड़ निर्माण, फ्लाई एस ब्रिक्स निर्माण,  फेब्रिकेशन, हालर आटा चक्की,  सेंटरिंग कार्य, फर्नीचर, च्वाईस सेंटर, फोटो कापी, टेन्ट हाउस, टेलरिंग, मोटर सायकल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक दुकान एवं रिपेयरिंग, सेलून आदि के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
महाप्रबंधक श्री पुसाम ने बताया कि बताया कि योजनान्तर्गत आवेदन प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक दस्तावेज पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, अंकसूची, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, स्थायी जाति प्रमाण पत्र (लागू होने पर), जनसंख्या प्रमाण पत्र एवं अन्य सहपत्र यथा निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, आईटीआर, बीमा पालिसी आदि है। स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए इच्छुक एवं पात्र हितग्राही वेबसाईट  www.kviconline.gov.in/pmegponline.gov.in पर आनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *