सुकमा, 06 जुलाई 2024/sns/-कलेक्टर श्री हरिस.एस के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने गत दिवस जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन परियोजना प्रबंधन इकाई की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होने वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत सेग्रीगेशन शेड निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीईओ श्रीमती जैन ने जिले के समस्त ग्रामों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु स्व सहायता समूह के दीदियों को स्वच्छाग्राही समूह के रूप में संलग्न कर सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई आदि कार्यों में संलग्न करते हुए मानदेय के रूप में 15 वें वित्त आयोग के तहत वांछित राशि प्रतिमाह की दर से देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने हाट-बाजार एवं नेशनल हाईवे के किनारे स्थित ग्रामों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पुलिस थानों के समीप सामुदादिक शौचालय निर्माण किया जाना है। उसके लिए उचित स्थान का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण समस्त शैक्षणिक संस्थाओं से समन्वय कर विशेष रूप से नियद नेल्लानार योजनांतर्गत ग्रामों में सम्मिलित शैक्षणिक संस्थाओं में व्यक्तिगत स्वच्छता, व्यक्तिगत शौचालय उपयोग एवं अपशिष्ट का उचित प्रबंधन को बारे में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।