सुकमा, 06 जुलाई 2024/sns/-कलेक्टर श्री हरिस.एस के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने गुरूवार को जिला पंचातय के समाकक्ष में आंगनबाड़ी व पीडीएस भवनों के भौतिक निर्माण, नियद नेल्लानार योजना एवं विशेष केंन्द्रीय सहायता योजनांतर्गत विकासखण्डों में हो रहे कार्यों की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2021-22 तक आंगनबाड़ी भवन एवं वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 तक स्वीकृत पीडीएस भवन की भौतिक निर्माण कार्यों की समीक्षा कर, शेष भवनों को गुणवत्ता पूर्वक तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीईओ ने विशेष न्द्रीय सहायता योजनांतर्गत वितीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत पीडीएस भवनों को यथा पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही उन्होंने नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत निर्माण कार्यों के प्रस्ताव को जिला कार्यालय उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में आधार सीडिंग करने, नवीन खाता खोलने हेतु एनपीसीआई एमएपी यथाशीघ्र पूर्ण करने और महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत समस्त प्रगतिरत कार्यों की मस्टररोल को नेशनल मोबाईल मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से सुनिश्चित करने केे निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में जियो टैगिंग महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत फेस 01 एवं फेस 02 जियो टैगिंग पूर्ण करने कहा। एसबीएम अंतर्गत स्वीकृत सेग्रीगेशान शेड को अति शीघ पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है।
नरेगा सहायक परियायेजना अधिकारी श्री अखिलेश राजपूत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2021-22 तक कुल 456 आंगनबाड़ी स्वीकृत किये। जिसमें से 404 भवन पूर्ण जा चुका है। विकासखण्ड सुकमा में कुल 131 आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत किये गये है, जिनमें से 65 भवन पूर्ण किये गये है। कोटा में कुल 221 आगनबाड़ी है जिनमें से 172 भवन पूर्ण किये गये है। विकास खण्ड छिंदगढ़ में 169 आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत किये गये है. जिसमें 167 भवन पूर्ण किये गये है। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 तक कुल 103 पीडीएस भवन स्वीकृत किए गए है जिनमें से 99 पूर्ण किये गये है। विकासखण्ड सुकमा में कुल 30 स्वीकृत किए गए है जिनमें से 27 पूर्ण किये गये हैं। विकासखण्ड कोटा में कुल 25 स्वीकृत किए गए है जिनमें से 24 पूर्ण किये गये है। इस दौरान कार्यक्रम विभागीय अधिकारी, तकनीकी सहायक व उप अभियंता, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित थे।