दुर्ग, 06 जुलाई 2024/sns/- उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ विजन /2047 डाक्यूमेंट को सर्वसमावेशी बनाए जाने के उद्देश्य से आमलोगों से सुझाव आमंत्रित करने के लिए राज्य नीति आयोग द्वारा पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ेकहेचबण्बहण्हवअण्पदध्अपोपजबह ‘‘मोर सपना मोर विकसित छत्तीसगढ़’’ तैयार किया गया है। इस लिंक पर जाकर या क्यू आर कोड स्कैन कर अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन/2047 पर अपने सुझाव भेज सकते हैं।