छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने ली जल ग्रहण कार्यो की समीक्षा बैठक

      मोहला 6 जुलाई 2024sns/- कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में चल रहें जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित कार्यो को डीएलएमसी (जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति) द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके साथ ही जिले के अंतर्गत अं.चौकी एवं मानपुर में  न्यू जनरेशन वाटरशेड डेवल्पमेंट प्रोजेक्ट में 2021-22 से क्रमश: 14 एवं 16 ग्रामों में जल ग्रहण क्षेत्र विकास अंतर्गत जल संवर्धन एवं संरक्षण संबंधी संरचानाओं का निर्माण संबंधित अधिकारी अं.चौकी एवं मानपुर द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत रिज टू वेली अवधारणा के आधार पर बोल्डर चेक, गेबियन, सी.पी.टी., स्टेगर्ड कंटूर तथा पौधा रोपण जैसे विकास मूलक कार्यो का निर्माण एवं संचालन संबंधित विषय में विस्तृत समीक्षा किया गया।

बैठक में कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जल ग्रहण के सभी कार्यो का सतत अवलोकन एवं निरीक्षण करने तथा योजना को मार्गदर्शिका अनुसार कार्यो को संचालित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, उप संचालक कृषि श्री जे.एल मण्डावी, एसडीओ सिंचाई विभाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *