बीजापुर 08 जुलाई 2024sns/- नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आकांक्षी जिलों के साथ-साथ आकांक्षी ब्लाकों का चयन किया गया है। जिसके अंतर्गत बीजापुर जिले के उसूर विकासखंड को आकांक्षी विकासखंड के रुप में चिन्हाकित किया गया है। ज्ञात हो कि संपूर्णता अभियान का उद्देश्य भारत के 112 आकांक्षी जिलों और 500 आकांक्षी ब्लाकों में चुने गए संकेतक में संतृप्ति (शतप्रतिशत) प्राप्त करना है संकेतक स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, समाजिक विकास और शिक्षा जैसे विषयों से संबंधित है। उक्त संकेतको को आगामी 30 सितम्बर तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। संपूर्णता अभियान के तहत् सूचकांको को शतप्रतिशत करने का प्रयास किया जाएगा। इसमें पहली त्रैमासिक अवधि के दौरान प्रसवपूर्ण देखभाल (एएनसी) के लिए शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण, हाइपरटेंशन, शुगर एवं डायबिटीज की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत् सभी गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण आहार प्रदान करना, मृदा परीक्षण के उपरांत साॅइल हेल्थ कार्ड का वितरण, सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड प्रदाय करना।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय सभी संकेतकों को समय-सीमा में आपसी समन्वय के पूर्ण करने की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की परिकल्पना को साकार करने योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम तन्मयतापूर्वक कार्य कर रही है। बीजापुर जिला अन्य जिलों से अलग है। यहां प्रतिबंधित माओवादी संगठनों द्वारा जनमानस को गुमराह करने और विकास कार्यों को अवरुद्ध करने का प्रयास भी किया जाता है। किन्तु केन्द्र और राज्य शासन के प्रयास से माओवादी अब पतन की ओर जा रहा है। जिससे जिले के नागरिक भय मुक्त होकर आगे बढ़ रहे है और विकास में अपनी सहभागिता दे रहे है। बीजापुर जिले के बासागुड़ा, आवापल्ली सहित पड़ोसी जिले के जगरगुण्डा 20 साल पहले वनोपज की बहुत बड़ी मंडी हुआ करती थी लेकिन भय और दहशत की वजह से उक्त मंडिया अपना अस्तित्व खो रही है। लेकिन अब इन राष्ट्र विरोधाी, माओवादी का खात्मा तेजी से हो रहा है और जिला विकास की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का कलेक्टर द्वारा अवलोकन किया गया साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं का गोद भराई एवं नन्हे बच्चों का अन्न प्राशन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कलेक्टर ने बच्चों का अन्न प्राशन कराते हुए अपने हाथों से मुह मीठा कराकर शगुन के रुप भेट दिए एवं गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किए। इस अवसर पर नीति आयोग के संकेतकों को पूरा करने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिए और सम्पूर्णता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य जानकी कोरसा, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरपंच सहित जनप्रतिनिधिगण एवं नीति आयोग के नोडल अधिकारी श्री उत्तम सिंह पंचारी, एसडीएम उसूर श्री भूपेन्द्र कुमार गावडे़, सीईओ जनपद पंचायत श्री प्रभाकर चंद्राकर, तहसीलदार श्री सूर्याकांत घरत सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।